Brock Lesnar के फैंस के लिए बुरी खबर, WWE के बड़े इवेंट से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट सामने आया
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam 2022 में हाई-वोल्टेज मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था
इस मैच में रोमन काफी कोशिशों के बाद द उसोज की मदद से लैसनर को हरा पाए थे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के साथ ही ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच फिउड समाप्त हो चुका है
यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉक के रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि रिटायर होने से पहले वो फैंस को कितने यादगार पल दे पाते हैं।
ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को WWE में मौजूदा रन के दौरान जरूर करनी चाहिए।
फिलहाल ब्रॉक लैसनर को Money in the Bank 2022 के लिए एड्वरटाइज़ किया जा रहा है, जो इस साल लास वेगास में होने वाला है। अभी के लिए कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उस इवेंट में उनका सामना किस सुपरस्टार से होगा या फिर वो MITB लैडर मैच में परफॉर्म करने उतरेंगे।
ये भी देखना दिलचस्प होगा कि WWE वापसी के बाद उन्हें किस तरीके से बुक करती है। Wrestling Observer की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Backlash के लिए लैसनर को प्रमोट करना फेक एड्वरटाइज़िंग का एक तरीका रहा
ये भी कहा गया कि कभी-कभी कंपनी ये जानते हुए भी किसी सुपरस्टार को इवेंट्स के लिए प्रमोट करती रहती है कि असल में वो इवेंट में शामिल हो ही नहीं पाएगा।