4 WWE Superstars जो इस साल WrestleMania Backlash में पहली बार 

रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का आयोजन 8 मई (भारत में 9 मई) को होने जा रहा है।

WWE किस सुपरस्टार को थ्योरी के यूएस चैंपियनशिप के पहले चैलेंजर के रूप में सामने लाने वाली है।

इस साल WrestleMania Backlash में उनका मैच बुक किया जाता है तो यह पहला मौका होगा जब वो इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

Raw में ओमोस और बॉबी लैश्ले के बीच आर्म रेसलिंग चैलेंज होने जा रहा है

वीर महान को मेन रोस्टर में अभी तक WWE के किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान नहीं किया गया है।

प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है और जल्द ही इस इवेंट के लिए बाकी मैचों का भी ऐलान किया जा सकता है।