4 सुपरस्टार्स जो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के अगले चैलेंजर बन सकते हैं

WWE Clash at the Castle में कई बड़े सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज कर अपनी लैगेसी को आगे बढ़ाया, कई टाइटल्स सफलतापूर्वक डिफेंड हुए

और अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले रेसलर्स में से एक नाम रोमन रेंस (Roman Reings) का भी रहा, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर जीत दर्ज की है।

अब सवाल है कि मैकइंटायर को हराने के बाद रोमन रेंस की भिड़ंत किन सुपरस्टार्स से हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के 4 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।

कैरियन क्रॉस को पिछले साल नवंबर में WWE ने रिलीज़ कर दिया था, लेकिन कुछ हफ्तों पहले ही उनकी कंपनी में धमाकेदार वापसी हुई है। उन्हें वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के एंगल में शामिल किया गया

ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले साल जून के महीने में WWE ने रिलीज़ कर दिया था। उसके बाद उन्होंने अपने साथी प्रो रेसलर EC3 के साथ मिलकर Control Your Narrative नाम के प्रमोशन की शुरुआत की

हालांकि सोलो सकोआ ने आकर रेंस को जीत दर्ज करने में मदद की, लेकिन सैमी का ना आना रोमन को जरूर खटक रहा होगा और इसी वजह से द कॉन्स्पिरेसी थ्योरिस्ट, रोमन रेंस के बड़े दुश्मन बन सकते हैं।

अनोआ'ई फैमिली के एक अन्य मेंबर सोलो सकोआ का साथ जरूर मिला। सकोआ ने मैच में दखल देकर रोमन रेंस को बेईमानी से जीत दर्ज करने में मदद की, जिससे उनकी मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड को जारी रखा जा सकता है