4 बड़े WWE Superstars जो Clash at the Castle इवेंट मिस कर सकते हैं

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) अगले महीने सितंबर में कार्डिफ, वेल्स के द मिलेनियम स्टेडियम में आयोजित होने वाला है

कंपनी के कुछ टॉप स्टार्स ऐसे भी हैं जो स्टोरीलाइन या चोट के कारण इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। निश्चित ही इन स्टार्स की कमी शो में खल सकती है

मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस की टीम को हम स्ट्रीट प्रॉफिट्स के नाम से जानते हैं। Money in the Bank और SummerSlam जैसे बड़े इवेंट्स में लड़ने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स का Clash at the Castle में दिखना थोड़ा मुश्किल लग रहा है

13 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी से हारने के बाद कंपनी से बाहर चल रही हैं। स्टोरीलाइन के दौरान कंपनी ने यह बताया था कि फ्लेयर चोटिल हो गई हैं।

रोमन रेंस से मिली हार के बाद फैंस ब्रॉक लैसनर के भविष्य के बारे में सोचने लग गए थे। शो के बाद उनके द्वारा किए गए रिंग जेश्चार (हाव-भाव) से कुछ लोगों ने लैसनर के रिटायरमेंट की संभावना भी जताई थी

बॉबी लैश्ले के खिलाफ असफल होने के बाद थ्योरी अपना ध्यान वर्ल्ड चैंपियनशिप पर लगाना चाहेंगे। हालांकि, अभी ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है कि वो Clash at the Castle इवेंट में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at