4 मौके जब WWE Superstars को उनके मैच का अंत नहीं पता था

हल्क होगन ने WrestleMania 3 में आंद्रे द जायंट के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

स्टीव ऑस्टिन के पॉडकास्ट में ये बताया कि उन्हें इस मैच के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था।

मैच से पहले उन्होंने विंस मैकमैहन को अपनी स्क्रिप्ट ज़रूर दी थी मगर मैकमैहन ने उसपर ध्यान दिया या नहीं ये कोई नहीं जानता है।

द पब्लिक एनिमी का करियर WWE में ज्यादा अच्छा नहीं गया। इस टीम को फैंस ECW में शानदार काम करने के लिए जाने जाते थे।

WWE में सिर्फ 7 मुकाबले लड़ें जो टीवी पर दिखाए गए थे।

मनी इन द बैंक लैडर मैच में एंड्राडे, किंग कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, अली, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे और सैमी जेन थे। आ

आखिरी समय पर सैमी जेन चोटिल हो गए थे और सिर्फ 7 रेसलर्स के साथ मुकाबले की शुरुआत हुई।

मैच के अंत में अली को लैडर से नीचे फेंक दिया जायेगा मगर ऐसा करने वाले रेसलर का नाम नहीं बताया गया था।