4 WWE Superstars को ऐज का फैक्शन जॉइन करने से काफी फायदा हो सकता है

WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) ने वर्तमान समय में रॉ (Raw) में जजमेंट डे नाम का फैक्शन तैयार कर लिया है

अब तक डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) इस फैक्शन को जॉइन कर चुके हैं।

डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania 38 में ऐज को एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के खिलाफ मैच जीतने में मदद करते हुए उनके फैक्शन को जॉइन किया था।

रिया रिप्ली ने हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania Backlash में ऐज के फैक्शन को जॉइन किया था।

WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्हें Raw में ऐज का फैक्शन जॉइन करने से काफी फायदा हो सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

सिएम्पा के लिए ऐज का फैक्शन जॉइन करना काफी शानदार साबित हो सकता है। अगर सिएम्पा जजमेंट डे फैक्शन का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें ऐज के नेतृत्व में मेन रोस्टर में काफी सफलता मिल सकती है

कमांडर अजीज को ऐज के फैक्शन का हिस्सा बनाया जाता है तो संभव है कि उन्हें जायंट सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश मिलना शुरू हो सकता है।

टी-बार बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद कई बेहतरीन मैच लड़कर उन्होंने यह चीज़ साबित भी की है।

वीर महान को ऐज जैसे दिग्गज सुपरस्टार के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिलेगा और ऐज के फैक्शन को भी वीर महान जैसे खतरनाक सुपरस्टार की जरूरत है।