4 WWE Superstars जिन्हें 2022 में पहली बार Brock Lesnar के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है

WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच देखने को मिला था। इस ऐतिहासिक मुकाबले में लैसनर की बड़ी हार हुई थी और इसके बाद से वो ब्रेक पर चले गए हैं

लैसनर के लिए 2022 अच्छा रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल दो मौकों पर WWE चैंपियनशिप जीती है और वो मेंस Royal Rumble मैच के विजेता भी थे। वो 2022 में कई और मैच लड़ सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर किसी बड़े इवेंट के लिए वापसी कर सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें 2022 में द बीस्ट को चैलेंज करने का मौका मिल सकता है। कुछ रेसलर्स के खिलाफ लैंसर का कभी भी मैच नहीं हुआ है।

ऐज को WWE में काम करते हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच देखने को नहीं मिला है। दोनों दिग्गज कभी सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आए हैं।

ऐज अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं वहीं ब्रॉक लैसनर हमेशा अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं। इसी कारण दोनों की रेसलिंग स्किल्स का कॉम्बिनेशन एक मैच में देखना खास रहेगा। वो मिलकर किसी बड़े इवेंट में लड़ सकते हैं।

गंथर ने कुछ समय पहले ही SmackDown में डेब्यू किया है। उनके पास जबरदस्त साइज है और उनकी रेसलिंग स्किल्स की हर कोई तारीफें करता है। उन्हें मेन रोस्टर पर काफी ज्यादा सफलता मिल सकती है

लैसनर की तरह गंथर के पास शानदार ताकत है। वो मिलकर सिंगल्स मैच में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सकते हैं। गंथर को इस समय अच्छे पुश की जरूरत है और अगर उन्हें 2022 में ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है तो यह काफी अच्छी चीज़ होगी

कोडी रोड्स ने कुछ समय पहले ही WWE में रिटर्न किया है। WWE उन्हें टॉप सुपरस्टार की तरह बुक कर रहा है और वो आगे जाकर वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। रोड्स की तुलना अभी से कई बड़े सुपरस्टार्स से की जा रही है

कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर दोनों अलग साइज के सुपरस्टार्स हैं। हालांकि, द बीस्ट ने पहले छोटे साइज के सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार मैच दिए हैं। रोड्स उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं और इस ड्रीम मुकाबले को यादगार बना सकते हैं

केविन ओवेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच 2022 में मैच हो सकता है। ओवेंस असल में लैसनर के अगले विरोधी रह हैं। दरअसल, WWE ने SummerSlam 2022 का आधिकारिक पोस्टर जारी किया है। लैसनर इसमें केविन ओवेंस को F5 देते हुए नजर आ रहे हैं।

केविन ओवेंस के लिए यह एक निराशाजनक चीज़ है क्योंकि WWE ने पोस्टर पर उन्हें कमजोर दिखाया है। इसी कारण वो SummerSlam सीजन के दौरान प्रोमो कट करते हुए ब्रॉक लैसनर की बुरी तरह बेइज्जती कर सकते हैं। साथ ही उन्हें एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं क्योंकि दोनों के बीच कभी भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है।                                            

FOLLOW  ON INSTAGRAM