4 मौजूदा WWE Superstars जिन्होंने अपनी रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं

WWE के मौजूदा रोस्टर में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स काम करते हैं। एक समय के बाद रेसलर्स का करियर खत्म हो जाता है और वो ज्यादा समय तक लड़ने में सक्षम नहीं रहते हैं

सी कारण हर साल ढेरों बड़े स्टार्स रिटायर होते हुए नजर आते हैं। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में ट्रिपल एच (Triple H) ने रिंग के बीच बूट्स रखकर आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट ली थी।

WWE के रोस्टर में अभी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो आने वाले समय में रिटायर हो सकते हैं। इन सभी सुपरस्टार्स ने अलग-अलग मौकों पर संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।

रे मिस्टीरियो ने कई बार अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उन्होंने कुछ सालों पहले बताया था कि वो अपने बेटे के साथ काम करना चाहते हैं और उन्हें रेसलिंग के सारे गुणों से परिचित कराना चाहते हैं

WrestleMania 38 से कुछ हफ्ते पहले रिज हॉलैंड के एक बोच के कारण बिग ई की गर्दन में खतरनाक तरीके से चोट आई थी उन्होंने सर्जरी करानी पड़ी और वो नेस ब्रेस पहनते हुए भी नजर आए 

कुछ समय पहले बैलर ने बताया था कि उनके रेसलिंग करियर में 5 से 10 साल बचे हैं। उन्होंने साफ कर दिया था कि वो कम से कम 5 और सालों तक जरूर रेसलिंग करेंगे। बैलर इसके बाद रिटायर हो सकते हैं और उन्होंने इस चीज़ के संकेत जरूर दे दिए हैं।

एजे स्टाइल्स को WWE के सबसे बड़े और फेमस स्टार्स में गिना जाता है। स्टाइल्स की उम्र 45 साल हो गई है, उन्होंने कई बार बताया है कि अब शरीर उनका उतना साथ नहीं देता है।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at