कुछ समय पहले बैलर ने बताया था कि उनके रेसलिंग करियर में 5 से 10 साल बचे हैं। उन्होंने साफ कर दिया था कि वो कम से कम 5 और सालों तक जरूर रेसलिंग करेंगे। बैलर इसके बाद रिटायर हो सकते हैं और उन्होंने इस चीज़ के संकेत जरूर दे दिए हैं।
एजे स्टाइल्स को WWE के सबसे बड़े और फेमस स्टार्स में गिना जाता है। स्टाइल्स की उम्र 45 साल हो गई है, उन्होंने कई बार बताया है कि अब शरीर उनका उतना साथ नहीं देता है।
For More Stories Visit Us
or visit us at