अब 5 स्‍टार होटल में रह रहे ग्राउंड्समैन, जानिए IPL ने कैसे बदली जिंदगी

IPL 2022 में इस बार पर्दे के पीछे रहने वाले हीरोज (नेपथ्य के नायक) की भी जिंदगी बदल गई है

अब ग्राउंड्समैन को भी खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाएं दी जा रही है

वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन वसंत मोहिते ने आईपीएल के 15वें सीजन में नए बदलाव की कहानी सुनाई है.

आईपीएल 2022 में कैडबरी कंपनी ने ग्राउंड स्टाफ को सम्मानित करने के लिए फाइव स्टार होटल में रहने की व्यवस्था की है.

वसंत मोहिते को सेलिब्रिटी डिजाइनर मसाबा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस, अच्छा खाना और ग्राउंड से वापस लाने के लिए बस की भी सुविधा दी गई है.

मोहित कहते हैं, सीजन की शुरुआत में उन्हें घबराहट थी कि फाइव स्टार होटल में रहना होगा. उन्हें इस बात पर पूरा यकीन भी नहीं था

“एक दिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने हमें बताया कि कैडबरी इस सीजन के लिए उनके घर की व्यवस्था करेगा. वे हमें आईपीएल के अगले दो महीनों के लिए कपड़े और भोजन देंगे.

वसंत याद क रते हुए कहते हैं कि पहले ‘मच्छरों के चलते नींद नहीं आती थी, घर भी नहीं जा सकते थे’