AEW ने CM Punk के बहुत बड़े मैच का किया ऐलान,
AEW ने सीएम पंक (CM Punk) और हैंगमैन पेज (Hangman Page) के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है
AEW
के अगले इवेंट डबल ऑर नथिंग (Double or Nothing) में पंक का सामना वर्तमान चैंपियन पेज से होगा।
ओवेन हार्ट फाउंडेशन मेंस टूर्नामेंट (Owen Hart Foundation Men's Tournament) के क्वालीफाइंग मैच में कमेंट्री की थी।
हैंगमैन पेज
इस हफ्ते कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस हफ्ते शो का हिस्सा नहीं थे।
Owen Hart Foundation Men's Tournament का मैच होने के तुरंत बाद ही कंपनी ने पंक और पेज के मुकाबले का ऐलान कर दिया।
पूर्व WWE चैंपियन पंक ने एक प्रोमो कट करते हुए AEW के लॉकर रूम की जमकर तारीफ की।
पंक
ने सात साल बाद प्रोफेशनल रेसलिंग में जबरदस्त वापसी के लिए फैंस को भी धन्यवाद कहा है।