"हमें एकनॉलेज करो", मौजूदा AEW Superstar ने WWE दिग्गज Roman Reigns का डायलॉग कॉपी करके साधा निशाना

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस अमूमन 'एकनॉलेज मी' शब्द का उपयोग करते हैं। । हाल ही में AEW सुपरस्टार डैक्स हारवुड ने ट्राइबल चीफ के शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें एक तरह से संदेश भी दिया

FTR मौजूदा समय में AEW और रेसलिंग जगत की सबसे अच्छी टीमों में से एक है। वो लगातार अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित कर रहे हैं।

कुछ सालों पहले तक वो WWE का हिस्सा थे और उन्हें रिवाइवल के नाम से जाना जाता था। उन्होंने WWE में काम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की थी और ढेरों टाइटल्स जीते हैं।

ट्विटर पर कुछ समय पहले एक फैन ने बताया था कि 4 साल पहले सैन डिआगो में हुए Raw के एपिसोड में द रिवाइल का मैच रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले से देखने को मिला था

इस मैच में रिवाइवल ने जीत दर्ज की थी। यह ट्वीट FTR/रिवाइवल के सदस्य डैक्स हारवुड की नजर में आ गया। उन्होंने इस ट्वीट का काफी बढ़िया तरह से जवाब दिया और रोमन रेंस का डायलॉग इस्तेमाल करते हुए उनपर ही निशाना साधा

डैक्स ने अपने ट्वीट में लिखा: "हमें एकनॉलेज करो। शांत रहो दोस्तों, मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूँ या मैं मजाक नहीं कर रहा…"

WWE में डैक्स हारवुड को स्कॉट डॉसन और कैश व्हीलर को डैश वाइल्डर के नाम से जाना जाता था। उन्होंने WWE में रहते हुए Raw, SmackDown और NXT टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at