फेमस WWE Superstar ने AEW के टॉप चैंपियन पर निशाना साधते हुए चौंकाया, ट्विटर के जरिए कसा तंज

 एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल  पर निशाना साधते हुए सभी को हैरान कर दिया। हाल ही में ट्विटर पर जेड कार्गिल और एम्बर मून उर्फ एथेना  के बीच बहस देखने को मिली थी

एथेना असल जिंदगी में एलेक्सा ब्लिस की काफी अच्छी दोस्त हैं और यही कारण है कि ब्लिस ने इस ट्विटर बैटल में अपनी दोस्त एथेना का साथ देने का फैसला किया।

इस दौरान एलेक्सा ब्लिस ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसने सभी को हैरान कर दिया। एलेक्सा ब्लिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- "जो भी मेरे दोस्त (एथेना) के साथ दुश्मनी करने की कोशिश करेगा, मैं उसपर गुस्सा करना पसंद करूंगी।

हालांकि, मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि वो लोग कौन हैं।" देखा जाए तो इस ट्वीट के जरिए एलेक्सा ब्लिस ने ना केवल एथेना को अपना सपोर्ट दिया है बल्कि उन्होंने जेड कार्गिल पर निशाना भी साधा है।

ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता जहां किसी बड़े WWE सुपरस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए AEW के किसी रेसलर पर तंज कसा हो। यही कारण है कि फैंस एलेक्सा ब्लिस द्वारा जेड कार्गिल को जवाब देने 

इस चीज़ को लेकर फैंस से अब अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बता दें, एक फैन ने ट्विटर पर ब्लिस को जेड कार्गिल और एथेना के झगड़े से दूर रहने की सलाह दी है।

वहीं, एक दूसरे फैन ने एलेक्सा ब्लिस को जेड कार्गिल के साथियों से बचकर रहने को कहा है। बता दें, कुछ हफ्ते एलेक्सा ब्लिस की WWE में वापसी देखने को मिली थी।

एलेक्सा ब्लिस वापसी के बाद लगातार कई मैच जीत चुकी हैं, हालांकि, इस हफ्ते Raw में हुए फेटल 4वे मैच में ब्लिस को हार का सामना करना पड़ा था।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at