WWE में अपनी वापसी कर जॉन सीना ने एक भावुक प्रोमो कट किया। उन्होंने कई सुपरस्टार्स से मुलाकात की और क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, ट्रिश स्ट्रेटस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने वीडियो के जरिए उन्हें संदेश भेजा है।
"उन्हें 3 साल पहले की घटना अभी भी याद है। वो जब भी बैकी लिंच को पसंद नहीं करते थे और अब भी नहीं करते।
अब बैकी लिंच की नजरें मिस Money in the Bank बनने पर हैं और उसके बाद दोबारा विमेंस चैंपियन बनना चाहेंगी। वहीं जॉन सीना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वो SummerSlam में फाइट करेंगे या नहीं।