"ये मेरा शो है" - 6 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने John Cena को दी चेतावनी

WWE Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में 6 सुपरस्टार्स के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए लास्ट चांस क्वालिफाइंग मैच लड़ा गया।

इस मुकाबले में बैकी लिंच जीत दर्ज कर लैडर मैच में प्रवेश कर गई हैं और रॉ  के बाद बैकी ने जॉन सीना को चेतावनी दी है।

Raw के ऑफ-एयर होने के बाद बैकी लिंच ने प्रोमो कट करते हुए WWE यूनिवर्स से पूछा कि क्या उन्हें जॉन सीना के WWE में 20वें जन्मदिन का सेलिब्रेशन पसंद आया।

उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के लिए संदेश भेजा है।

बैकी ने कहा, "जॉन सीना, आपको देख कर अच्छा लगा। मैंने शायद आपको 3 साल पहले बताया था कि ये अब मेरा शो है। मगर आपका फिर भी यहां स्वागत है।

WWE में अपनी वापसी कर जॉन सीना ने एक भावुक प्रोमो कट किया। उन्होंने कई सुपरस्टार्स से मुलाकात की और क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, ट्रिश स्ट्रेटस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने वीडियो के जरिए उन्हें संदेश भेजा है।

"उन्हें 3 साल पहले की घटना अभी भी याद है। वो जब भी बैकी लिंच को पसंद नहीं करते थे और अब भी नहीं करते।

अब बैकी लिंच की नजरें मिस Money in the Bank बनने पर हैं और उसके बाद दोबारा विमेंस चैंपियन बनना चाहेंगी। वहीं जॉन सीना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वो SummerSlam में फाइट करेंगे या नहीं।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at