WWE Clash at the Castle में मौजूदा मिस्टर MITB का इतिहास रचने का सपना हुआ चकनाचूर, बॉक्सिंग चैंपियन ने एक पंच मारकर किया ढेर

WWE Clash at the Castle में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) एक बार फिर मनी इन द बैक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन नहीं कर पाए। कुछ ऐसा ही समरस्लैम (SummerSlam) 2022 में भी हुआ था

इस बार तो उनके रास्ते में दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) आ गए थे। उनके एक पंच पर थ्योरी रिंगसाइड में ही धराशाई हो गए थे। WWE ने ये बड़ा सरप्राइज इस बार दिया है।

मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ ऑस्टिन थ्योरी रिंग में आए। ये उनके लिए कैश-इन का परफेक्ट मोमेंट था। मैकइंटायर और रेंस की हालत खराब हो गई थी।

टाइमकीपर एरिया के पास इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी गए, वहां पर टायसन फ्यूरी मौजूद थे। उनकी बात थ्योरी के साथ हुई। इसके बाद उन्होंने थ्योरी को जबरदस्त पंच मार दिया।

एक बार फिर थ्योरी अपना ब्रीफकेस कैश-इन करने से चूक गए। थ्योरी के लिए WWE ने क्या प्लान तैयार किया है किसी को नहीं पता है। वो अपना कॉन्ट्रैक्ट कब कैश-इन करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है

इस समय WWE के दोनों टाइटल रोमन रेंस के पास हैं। अगर थ्योरी को कैश-इन करना होगा तो फिर रोमन रेंस से गुजरना पड़ेगा।