इस बार तो उनके रास्ते में दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) आ गए थे। उनके एक पंच पर थ्योरी रिंगसाइड में ही धराशाई हो गए थे। WWE ने ये बड़ा सरप्राइज इस बार दिया है।
मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ ऑस्टिन थ्योरी रिंग में आए। ये उनके लिए कैश-इन का परफेक्ट मोमेंट था। मैकइंटायर और रेंस की हालत खराब हो गई थी।