4 धमाकेदार चीज़ें जो Braun Strowman WWE में वापसी के बाद कर सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं। PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आगामी रॉ (Raw) में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर आ सकते हैं।
ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद WWE में कई बदलाव हुए हैं। कई रिलीज किए जा चुके स्टार्स को एक बार फिर से WWE में वापस लाया जा रहा है। कैरियन क्रॉस और डेक्सटर लूमिस जैसे स्टार्स एक बार फिर से WWE में वापस आ चुके हैं
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच कई यादगार मुकाबले हुए हैं। दोनों ही स्टार्स के बीच रिंग में केमिस्ट्री भी कमाल की है। ऐसे में अगर WWE में वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को अपना निशाना बनाते हैं
टायसन फ्यूरी भी नजर आ सकते हैं। बता दें कि WWE करीब 30 साल बाद UK में किसी भी बड़े इवेंट को आयोजित कर रहा है। ऐसे में WWE उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ बुक कर सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ स्टोरीलाइन से ओमोस को भी काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। वो अपने इन-रिंग वर्क में सुधार भी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें इस स्टोरीलाइन से अपने कैरेक्टर पर भी वर्क करने का मौका मिलेगा
Raw में वापस आने के बाद वो पूरे लॉकर रूम पर अटैक कर सकते हैं। इस दौरान वो अपनी पहचान को छुपा सकते हैं।
शो खत्म होने से पहले इस अटैक को लेकर ब्रॉन स्ट्रोमैन खुद ही फैंस के सामने आ सकते हैं और कह सकते हैं कि वो ही इस हमले के पीछे थे