4 Superstars जिनसे Braun Strowman को WWE में बदला लेना बाकी है

इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से ही पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की वापसी की अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी थी और अटकलें सच साबित हुईं

बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच के दौरान दखल दिया था और उन्होंने इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था

इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की धमाकेदार वापसी हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि वो WWE में आने वाले समय में क्या करने वाले हैं

इस वक्त WWE में कई सुपरस्टार्स हैं जिनसे ब्रॉन स्ट्रोमैन को बदला लेना अभी बाकी है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।

बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी और इस मैच के अंत में लैश्ले ने स्ट्रोमैन को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था

WWE Crown Jewel 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिग्गज बॉक्सर टायसन फ्यूरी का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच के अंत में टायसन फ्यूरी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को नॉकआउट पंच जड़ते हुए धराशाई कर दिया था

WWE में पिछले रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के ओमोस के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए थे लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी आगे नहीं बढ़ पाई थी। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया गया था

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस WWE में एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन रह चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच देखने को मिल चुके हैं। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मुकाबला 16 अक्टूबर 2020 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुआ था