"Brock Lesnar खुद 90 सेकंड के अंदर हारना चाहते थे" - WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
WWE Survivor Series 2016 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) केवल 86 सेकंड में गोल्डबर्ग (Goldberg) के हाथों हार का शिकार बन बैठे थे। उन्होंने स्पीयर और जैकहैमर लगाकर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी
क्रिस जैरिको के "Talk is Jericho" पॉडकास्ट पर गोल्डबर्ग ने बताया कि लैसनर ने खुद उस मैच में जल्दी हार मिलने की मांग की थी।
जैसा कि गोल्डबर्ग ने बताया कि 2016 में वापसी से पहले वो 12 सालों तक रेसलिंग से दूर रहे थे। उससे पूर्व उनका आखिरी मैच WrestleMania 20 में हुआ, जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर को मात दी थी
"ब्रॉक लैसनर ने ही 90 सेकंड में हार की डील सामने रखी थी। मैं रेसलिंग बिजनेस से 12 सालों तक दूर रहा, इसलिए मैं ये कहने की स्थिति में नहीं था कि मैं लैसनर को 60 या 90 सेकंड में हराना चाहता हूं
यहां चीज़ें इस तरीके से काम नहीं करती। उस लम्हे के बाद मुझे ब्रॉक लैसनर के व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से जानने का अवसर मिला। उनके पास क्रिएटिव माइंड है और वो बहुत निःस्वार्थ व्यक्ति हैं।
Survivor Series के समय क्रिस जैरिको WWE रोस्टर के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। जैरिको को लैसनर बनाम गोल्डबर्ग मैच का अप्रत्याशित अंत बहुत अनोखा लगा था।
"उन्होंने गोल्डबर्ग के आक्रामक कैरेक्टर के साथ अच्छा तालमेल बैठाया। उनकी 90 सेकंड में हार की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, लेकिन इस मुकाबले को इसी तरह यादगार बनाया जा सकता था