WWE Superstar ने बड़े चैंपियनशिप मैच के दिए संकेत, Roman Reigns और Bray Wyatt भी शामिल
WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) कंपनी में वापसी के बाद सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़े मैच के संकेत दिए हैं
जिसमें उनके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रे वायट (Bray Wyatt), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) शामिल हैं।
कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एपिसोड में कैरियन क्रॉस ने अचानक वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था।
उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करते हुए ट्राइबल चीफ को सीधी चेतावनी दी थी। क्रॉस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी वापसी और WWE में अपने भविष्य को हाइप करने में लगे हुए हैं।
कभी-कभी वो फैंस के द्वारा एडिट फोटो को भी शेयर करते हैं। हाल ही में कैरियन ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें रेंस दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ दिख रहे थे
पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने एक फैन के द्वारा बनाई गई फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है।
Clash at The Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में कैरियन क्रॉस, रोमन रेंस, ब्रे वायट और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला फैटल फोर वे मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहा है।