Roman Reigns के दुश्मन को लगी चोट, WWE के बड़े मैच में हो सकता है चौंकाने वाला बदलाव
WWE Clash at the Castle के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) बनाम ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया था
अब Fightful की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्कॉटिश वॉरियर को कमर में चोट आई है, जिसके कारण उन्हें कुछ शोज़ को मिस भी करना पड़ा है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मैकइंटायर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें सर्जरी की जरूरत शायद ना पड़े। इसलिए Clash at the Castle में उनके मैच में कोई बदलाव ना होने की उम्मीद जताई जा रही है
ड्रू मैकइंटायर इस समय कमर की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वो इस वीकेंड कुछ शोज़ को मिस करने वाले हैं।
सर्जरी से गुजरना पड़े, इस बात की संभावनाएं कम हैं और उनके Clash at the Castle के मैच में कोई बदलाव शायद ना हो।"
SummerSlam 2022 से पूर्व आखिरी SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने अपने रियल लाइफ फ्रेंड और WWE में अपने दुश्मन शेमस को नंबर-1 कंटेंडर मैच में हराकर रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था
SummerSlam में रोमन रेंस के ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सफल टाइटल डिफेंस के बाद Clash at the Castle के लिए ट्राइबल चीफ और स्कॉटिश वॉरियर के बीच मैच का ऐलान किया गया,