WWE में महत्वपूर्ण मैच के अजीब अंत पर दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया, दोनों Superstars को बड़े मुकाबले में दिलाना चाहते हैं जगह

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर  और शेमस के बीच स्मैकडाउन  में मनी इन द बैंक  क्वालीफाइंग मुकाबला लड़ा गया जो डबल DQ के रूप में समाप्त हुआ था

इसके बाद दोनों के बीच जमकर ब्रॉल हुआ। डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें इस मैच का फिनिश पसंद आया है।

मेंटल इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि WWE ने दोनों सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने की कोशिश की है। दोनों के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है और मेंटल को इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा,

मैं दोबारा देख रहा था और मैंने कहा कि वो क्या करने वाले हैं? क्योंकि Smackdown कभी ऐसा नहीं करता है। मैं उन्हें क्राउड के बीच लड़ते देखना चाहता था और उन्होंने यही किया था। मुझे भरोसा नहीं हो रहा था 

लेकिन यह अच्छा फिनिश था। उन्होंने काफी अच्छा काम किया था क्योंकि वो किसी एक को हारते हुए नहीं देखना चाहते थे। यदि WWE उन दोनों को लैडर मैच में रखेंगे तो मुझे नहीं पता लेकिन शायद मैं इससे भी नाखुश नहीं रहूंगा

 शेमस और मैकइंटायर के बीच के मुकाबले को समाप्त करने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई। मेंटल को भी टाइम लिमिट की चीज पसंद आई है। उनके मुताबिक इसका इस्तेमाल करके कंपनी सुपरस्टार्स से उनका बेस्ट निकलवा सकती 

आप जानते हैं यह मैच खत्म करने का नया तरीका है। हमने इसके बारे में बात की है जो टाइम लिमिट है। हम इसका इस्तेमाल हर किसी मैच में कर सकते हैं। हम केवल एक टाइम लिमिट ड्रॉ रखेंगे।

कई बार जब आपके पास ड्रॉ होता है तो आप लोगों से पूछते हैं कि कौन जीतने वाला है। इसके बाद लोग हील का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन मैंने सालों से टाइम लिमिट को नहीं देखा है।

मुझे नहीं पता कि टाइम लिमिट ड्रॉ के साथ क्या हुआ। आप बता रहे हैं कि AEW में इसका इस्तेमाल होता है। यह एक शानदार फिनिश है और दोनों ही लोग 15 मिनट तक लगातार अपना बेस्ट दिखा सकते हैं।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at