Edge ने 20 साल पुराने सैगमेंट को दोहरा कर WWE दिग्गज का मजाक बनाया, फैंस हुए हंस-हंसकर लोटपोट

WWE Raw में इस हफ्ते ऐज (Edge) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) के रूप में 2 हॉल ऑफ फेमर नजर आए। 10 साल से भी ज्यादा समय बाद ऐसा पहली बार हुआ

जब ऐज और एंगल एक ही शो पर नजर आए हों और अब रेटेड-आर सुपरस्टार ने करीब 2 दशक पहले हुए एक सैगमेंट का जिक्र करते हुए एंगल पर तंज कसा है।

Raw का हालिया एपिसोड पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर में हुआ और होमटाउन हीरो कर्ट एंगल ने अपीयरेंस देकर वहां के फैंस का दिल जीता। इवेंट के दौरान एंगल 2 बड़े सैगमेंट्स में नजर आए।

पहले उन्हें अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ और बाद में ऐज के साथ सैगमेंट में देखा गया। रेटेड-आर सुपरस्टार ने दिग्गज रेसलर के करियर से संबंधित कई तस्वीर रखी हुई थीं

लेकिन एंगल नहीं जानते थे कि उनके पीछे ऐसी बातें लिखी हुई हैं जिनसे उनका मजाक बनाया जाएगा।

WWE on Fox के ट्विटर हैंडल ने फैंस को 20 साल पुराने सैगमेंट को याद दिलाया और दोनों बार रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपने साथी रेसलर का मजाक बनाने में सफलता पाई।

अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक आइकॉनिक सैगमेंट को रीक्रिएट करते देख फैंस को जरूर खुशी मिली होगी। ऐज इस समय द जजमेंट डे से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं,

जिसमें उन्हें रे मिस्टीरियो का साथ मिल रहा है। ऐज और मिस्टीरियो की टीम WWE Clash at the Castle में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से भिड़ने वाली है।