Raw का हालिया एपिसोड पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर में हुआ और होमटाउन हीरो कर्ट एंगल ने अपीयरेंस देकर वहां के फैंस का दिल जीता। इवेंट के दौरान एंगल 2 बड़े सैगमेंट्स में नजर आए।
पहले उन्हें अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ और बाद में ऐज के साथ सैगमेंट में देखा गया। रेटेड-आर सुपरस्टार ने दिग्गज रेसलर के करियर से संबंधित कई तस्वीर रखी हुई थीं