इसके अलावा शो में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में दो टॉप सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली है। यही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।
यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए और क्या-क्या प्लान बना रखा है। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रेड ब्रांड में अगले इवेंट Money in the Bank के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं
पिछले हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने पोज डाउन चैलेंज में थ्योरी को हराया था। इसके बाद थ्योरी ने लैश्ले की आँखों में ऑयल स्प्रे कर दिया था और इस वजह से लैश्ले को थोड़ी देर के लिए दिखना बंद हो गया
पिछले हफ्ते आखिरकार वीर महान को रे मिस्टीरियो का सामना करने का मौका मिला और इस मैच में वीर महान ने रे मिस्टीरियो को हराया था। इससे पहले वीर मेन रोस्टर में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक को दो बार हरा चुके
For More Stories Visit Us
or visit us at