Happy Birthday Great Khali: दिलीप सिंह राणा का नाम कैसे पड़ा ‘द ग्रेट खली’

Image Source Khali's Instagram

नाहन. डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में तहलका मचाने वाले द ग्रेट खली का आज जन्मदिन है. वह आज 48 साल के हो गए हैं. (सभी फोटो खली के इंस्टाग्राम से)

Image Source Khali's Instagram

कहा जाता है कि फाइट के दौरान वह जय मां काली का उद्घोष लगाते थे. इस पर बाद में उनका नाम खली पड़ गया.

Image Source Khali's Instagram

खली का बचपन बहुत गरीबी में बीता, इसलिए उन्‍हें बचपन में पत्‍थर तक तोड़ने का काम करना पड़ा.

Image Source Khali's Instagram

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने उन्‍हें पंजाब पुलिस में भर्ती होने का ऑफर दिया था.

Image Source Khali's Instagram

इसके बाद खली ने साल 1993 में पंजाब पुलिस ज्वाइन कर ली.

Image Source Khali's Instagram

पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की. रेसलिंग फाइट के दौरान उनकी और अंडरटेकर की फाइट काफी फेमस हुई थी.

Image Source Khali's Instagram

इसके बाद खली ने साल 1993 में पंजाब पुलिस ज्वाइन कर ली.

Image Source Khali's Instagram

द ग्रेट खली ने कुछ हॉलीवड फिल्मों में भी काम किया. वहीं, एक बार टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आए. अब खली जालंधर में रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं.

Image Source Khali's Instagram

Read More Stories