"मैं WWE रिंग में Brock Lesnar का सामना करने की क्षमता रखता हूं" - हॉलीवुड स्टार ने बीस्ट को ललकारा

लोकप्रिय हॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन केविन हार्ट (Kevin Hart) ने हाल ही में कहा कि वो WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सामना करने के लिए तैयार हैं

बता दें, केविन हार्ट और WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) काफी अच्छे दोस्त हैं और ऐसा लग रहा है कि केविन भी द रॉक के नक्शे-कदम पर चलकर WWE में करियर बनाना चाहते हैं

केविन हार्ट अतीत में भी ब्रॉक लैसनर को कई बार ललकार चुके हैं। केविन हार्ट हाल ही में बैकी लिंच को इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर का सामना करने की क्षमता रखते हैं

आप लोग उनकी (ब्रॉक लैसनर) साइज को देख रहे हैं। सभी लोग साइज देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। आपलोगों ने मेरा पंच देखा है। इसे ओवरहैंड स्कॉर्पियन टेल कहा जाता है। आप नहीं चाहेंगे कि आपको स्कॉर्पियन टेल से हिट किया जाए।"

ब्रॉक लैसनर आखिरी बार SummerSlam 2022 में WWE रिंग में नजर आए थे। इस इवेंट में उन्होंने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था

इस मैच को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए आखिरी मैच के रूप में बुक किया गया था और रोमन ने यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

बीस्ट इंकार्नेट ट्रैक्टर का काफी इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, जब रोमन रेंस रिंग में मौजूद थे तो ब्रॉक लैसनर ने ट्रैक्टर की मदद से एक तरफ से रिंग को हवा में उठा दिया था