IPL 2022 Explainer: दीपक चाहर आईपीएल से बाहर, फिर भी उन्हें मिलेंगे पूरे 14 करोड़, जानिए क्यों

IPL 2022: दीपक चाहर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा था. वे सीएसके के इतिहास में ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे.

दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल 2022 से बाहर हो चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का यह तेज गेंदबाज अभी चोटिल है और उनके इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की संभावना कम ही है

सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा था. टीम ने ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी राशि खर्च की थी.

वे अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके को उनके हटने के कारण बड़ा झटका लगा और मैनेजमेंट भी उनकी कमी को मान रही है.

टीम शुरुआती चारों मैच हार गई थी. अब जबकि यह भारतीय गेंदबाज टी20 लीग से बाहर हो चुका है, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उन्हें ऑक्शन के 14 करोड़ रुपए मिलेंगे या नहीं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस तेज गेंदबाज को 14 करोड़ रुपए में ऑक्शन में खरीदा था. वे मौजूदा ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. आईपीएल 2021 में भी वे सीएसके का हिस्सा थे.

वे टी20 के अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. वे नई गेंद से विकेट लेने में माहिर है. खास तौर पर शुरुआती 6 ओवर के पावरप्ले में. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 19 का है. यानी वे हर 19वीं गेंद पर विकेट लेते हैं.

FOLLOW  ON INSTAGRAM