"मैं The Undertaker को देखकर काफी डर गया था" - WWE दिग्गज John Cena ने किया चौंकाने वाला खुलासा
WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में कंपनी में द अंडरटेकर (The Undertaker) के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात की
john cena कंपनी के सबसे सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे और अपने करियर के दौरान वो द अंडरटेकर, ट्रिपल एच , रोमन रेंस , ब्रॉक लैसनर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड में दिखाई दे चुके हैं।
WWE Playback के एक हालिया एडीशन में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने बताया कि उनके डेब्यू मैच के बाद बैकस्टेज सभी उनसे हाथ मिला रहे थे। इस दौरान उस वक्त के WWE चैंपियन द अंडरटेकर ने भी उनके साथ हाथ मिलाया था
जॉन सीना ने बताया कि उन्हें खुद को रूथलेस अग्रेशन कैरेक्टर में बनाए रखना था लेकिन वो द अंडरटेकर को देखकर डर गए थे।जॉन सीना को डेब्यू मैच के बाद लगभग WWE से निकाल दिया गया था
जॉन सीना ने 27 जून 2002 को डेब्यू करते हुए कर्ट एंगल का सामना किया था और बता दें, सीना ने SmackDown में कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए इस मैच में जगह बनाई थी
सीना ने ओपन चैलेंज का जवाब देने के बाद रूथलेस अग्रेशन कहते हुए कर्ट एंगल पर हमला कर दिया था। WWE Playback के इसी एपिसोड में सीना ने बताया कि मैच आगे बढ़ने पर इस मैच में फैंस की रूचि काफी कम हो गई
इस मैच के दो दशक बाद जॉन सीना को इस बात का एहसास हो चुका है कि वो इस मैच के दौरान क्या अलग कर सकते थे और सीना ने कहा कि इस मैच के दौरान उन्हें दर्शकों के सामने कहानी पेश करनी चाहिए थी
जॉन सीना ने यह भी बताया कि उनके इस परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें कंपनी से लगभग निकाला जा चुका था।
Guinness World Records Gamer’s Edition recognized him as having the most consecutive victories at WrestleMania in 2016.