WWE दिग्गज John Cena ने The Rock पर साधा निशाना, फिल्म के ट्रेलर पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार जॉन सीना असल में द रॉक से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं। बहुत ही प्रचार और मिस्ट्री के बाद ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की मूवी Black Adam का पहला ट्रेलर आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज
यह मूवी पहले इस समर में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में विजुअल इफेक्ट्स्स को फिर से और बेहतर बनाने के लिए इसके रिलीज को अक्टूबर तक टाल दिया गया
बता दें कि आजकल की सिनेमैटोग्राफी में विजुअल इफेक्ट्स्स का महत्वपूर्ण रोल होता है, जिसके कारण मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या सुपरहिट हो सकती हैं।
फैंस और फिल्मों से जुड़े जानकारों को यह ट्रेलर बहुत ही पसंद आ रहा है। एक शख्स जिसे ब्लैक एडम का ट्रेलर नहीं पसंद आया है, वो और कोई नहीं रेसलिंग दिग्गज और DC Comics के 'पीसमेकर' जॉन सीना हैं
16 बार के चैंपियन ने 'पीसमेकर' के आधिकारिक अकाउंट से ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए सख्त बयान दिया है।"मैं यह आसानी से कर सकता हूँ।"
जॉन सीना के इस सख्त बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया में जॉन सीना और द रॉक के DC Universe में भिड़ने के कयास लगाने लगे हैं। कॉमिक्स की बात करें तो पीसमेकर की ब्लैक एडम के सामने टिकने की संभावनाएं ना के बराबर है
दोनों के बीच DC Universe में किसी भी प्रकार का कनेक्शन नहीं है। दोनों किरदारों के बीच DC Universe में टक्कर केवल फैंस के सोशल मीडिया में मनोरंजन का हिस्सा है।