WWE Raw में फेमस Superstar की वापसी नहीं होने पर फैन ने जताई निराशा, इन-रिंग रिटर्न कैंसिल होने का कारण आया सामने

WWE Raw के अंतिम एपिसोड के लिए लेसी इवांस (Lacey Evans) को एडवर्टाइज किया गया था। हालांकि, शो में उनका किसी भी तरह से उपयोग देखने को नहीं मिला।

एक हफ्ते पहले वो Raw के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए दिखाई दी थीं और बाद में WWE ने बताया था कि इवांस Raw के अगले एपिसोड में एक मैच लड़ने वाली हैं।

Raw के अंतिम एपिसोड में फैंस को इवांस के इन-रिंग रिटर्न का इंतजार था लेकिन शो के दौरान वो दिखाई नहीं दीं।

इस चीज़ ने कई सारे WWE फैंस को निराश कर दिया क्योंकि WWE ने इस मैच को एडवर्टाइज किया था और बाद में उन्होंने इवांस की गैरमौजूदगी का कोई कारण भी नहीं बताया।

कुछ समय पहले ट्विटर पर एक फैन ने लेसी इवांस की फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि वो लेसी इवांस की Raw में वापसी का इंतजार कर रही हैं

इसपर लेसी ने खुद जवाब दिया और कहा कि अभी वो ठीक हो रही हैं क्योंकि उन्होंने इस हफ्ते ग्रैंड मार्शल का किरदार निभाया था। इसी वजह से उन्हें आराम की जरूरत थी।

WWE फैंस के बीच उनके इन-रिंग रिटर्न को लेकर हाइप बनी हुई थी। खैर, अगले हफ्ते उनका रिटर्न देखने को मिल सकता है।

WWE ने आधिकारिक रूप से उनके इन-रिंग रिटर्न का कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही घोषणा हो सकती है। उन्होंने फेस और हील दोनों गिमिक टीज़ किए हैं और देखना है कि वो किस गिमिक में वापसी करती हैं।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at