WWE Clash at the Castle में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने शायना बैजलर (Shayna Baszler) के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया। बता दें
यह पहला मौका है जब मेन रोस्टर में शायना बैजलर और लिव मॉर्गन के बीच सिंग ल्स मैच देखने को मिला। इस शानदार मैच के अंत में लिव मॉर्गन ने शायना बैजलर को हराकर अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन किया था
मैच के दौरान भी शायना ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए लिव मॉर्गन को डोमिनेट किया था। इस मैच में कई ऐसे मौके आए थे जहां ऐसा लगा कि शायना बैजलर मैच जीतने में कामयाब रहेंगी।
हालांकि, लिव मॉर्गन ने हार नहीं मानी और उन्होंने किसी तरह इस मैच में खुद को बनाए रखा। यही नहीं, लिव मॉर्गन इस मुकाबले के दौरान समय-समय पर शायना बैजलर को जबरदस्त टक्कर देते हुए दिखाई दी थीं
इस मैच के अंत में लिव मॉर्गन ने शायना बैजलर को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही लिव मॉर्गन की WWE में SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में बादशाहत बरकरार है।
आने वाले समय में शायना बैजलर को लिव मॉर्गन के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा या फिर किसी दूसरे सुपरस्टार की चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होने वाली है।