लखनऊ की दिल तोड़ने वाली हार, आखिरी ओवर में राजस्थान ने मारी बाजी
इस मैच में लखनऊ की ओर से स्टोइनिस ने एक बेहतरीन पारी जरूर खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जिता नहीं पाए. स्टोनिस ने 17 गेंदों पर 38 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी जड़े.
बेहद कांटे के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 3 रन से हरा दिया है. 166 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम सिर्फ 162 रनों तक ही पहुंच पाई.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. 13 ओवर के बाद LSG का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन हैं. क्रीज पर क्विंटन डी कॉक 36 रन और क्रुणाल पांड्या 4 रन पर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. 10 ओवर के बाद LSG का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन है. क्रीज पर क्विंटन डी कॉक 24 रन और आयुष बदोनी 2 रन पर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. टीम ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं. क्रीज पर दीपक हूड्डा 15 रन और क्विंटन डी कॉक 6 रन पर खेल रहे हैं.
5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं. क्रीज पर दीपक हूड्डा 12 रन और क्विंटन डी कॉक 4 रन पर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का तीसरा झटका लगा है. जेसन होल्डर 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने हैं. LSG ने 3.3 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जेसन होल्डर 8 रन और क्विंटन डी कॉक 4 रन पर खेल रहे हैं.