मैं The Undertaker की तरह कभी WWE नहीं छोडूंगा

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने यह कंफर्म किया है कि वो दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) की तरह ही कभी WWE नहीं छोड़ेंगे।

रैंडी ऑर्टन के कंपनी में 20 साल पूरे हो चुके हैं

रैंडी ऑर्टन ने अपनी लैगेसी के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने द अंडरटेकर के साथ खुद की तुलना की।

मेरी लैगेसी यह होगी कि मैं द अंडरटेकर के बाद ऐसा दूसरा शख्स बनूंगा जो कि कंपनी छोड़कर कही नहीं गया

मैं ज्यादा मैच लड़ूंगा और ज्यादा टाइटल्स और सम्मान प्राप्त करूंगा।"

, रैंडी ऑर्टन साल 2005 में द अंडरटेकर के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे और इस चीज़ की शुरुआत रोड टू

रैंडी ऑर्टन रेड ब्रांड में रिडल के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं।