Randy Orton ने मौजूदा चैंपियन के थीम सॉन्ग पर किया शानदार डांस
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का एक अलग रूप देखने को मिला। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के थीम सॉन्ग पर रैंडी ऑर्टन डांस करते हुए नजर आए।
कंपनी का पूरा फोकस अब यूरोप टूर पर है और इस वजह से ही अगले हफ्ते का शो टेप कर लिया गया है।
रैंडी ऑर्टन, रिडल और द उसोज के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। टेप्ड एपिसोड का फाइनल सैगमेंट ये था।
WrestleMania Backlash इवेंट में 8 मई को इन दो टीम्स के बीच यूनिफिकेशन मैच होगा।
रैंडी इसमें बियांका ब्लेयर के एंट्रेंस म्यूजिक पर डांस करते हुए नजर आए। बियांका ब्लेयर ने सोन्या डेविल के खिलाफ इसके बाद डार्क मैच लड़ा था।
बियांका ब्लेयर एंट्री के दौरान अपने बालों को घुमाती हैं और रैंडीऑर्टन ने कुछ इसी अंदाज में अपनी टी-शर्ट को घुमाया।
रैंडी ऑर्टन को एक WWE सुपरस्टार के रूप में 20 साल हो गए। इस समय वो इस खास चीज़ को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
ब्लू ब्रांड के एपिसोड में 25 अप्रैल, 2002 में रैंडी ऑर्टन ने अपना डेब्यू मैच लड़ा था।
इसके बाद से रैंडी ऑर्टन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए।
रैंडी ऑर्टन को हील के रूप में बहुत सफलता मिली। 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप वो अभी तक हासिल कर चुके हैं