"Randy Orton के खिलाफ मैच के बाद मैं रिटायर हो जाता" - WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज मिक फोली ने हाल ही में BackLash 2004 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ हुए उनके मैच को लेकर बात की। अपने करियर के दौरान हुई कई इंजरी की वजह से मिक को 2000 के दशक में रिटायर होना पड़ा था

इसके बाद मिक फोली ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे और एवोल्यूशन के साथ फिउड के दौरान मिक फोली के रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी की शुरुआत हुई थी।

इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Backlash 2004 में आईसी चैंपियनशिप के लिए हार्डकोर मैच देखने को मिला था। बता दें, मिक फोली के रिटायरमेंट के बाद यह उनका दूसरा मैच था

Foley is Pod के हालिया एपिसोड पर बात करते हुए 57 वर्षीय मिक फोली ने कहा कि वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाते। मिक फोली ने कहा-

" यह परफेक्ट रिटायरमेंट होता। अगर मुझे इतिहास बदलने का मौका मिले तो मैं कभी रेसलिंग नहीं करता। मुझे रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कमबैक करना पड़ता क्योंकि आपको एक कमबैक मैच की छूट है

द रॉक के साथ टैग टीम मैच के बाद मैं रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ता और इसके बाद कभी दोबारा रेसलिंग नहीं करता।"

रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के बाद भी मिक फोली ने सेमी रिटायर्ड सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करना जारी रखा था और उन्होंने WrestleMania 22 में काफी खतरनाक मैच में ऐज का सामना किया था।

We also accept donations to bring a better version of information to you as soon as possible. Every bit of help will be appreciated.😊 Donate at : mace@paytm. Thank you for your support.

Chair

60fps.in

or visit us at