लगातार चौथी हार के बाद रोहित ने निकाला गुस्सा, मुंबई के इन प्लेयर्स से हुए परेशान!

मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ इस सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी ही टीम पर गुस्सा जाहिर किया.

IPL 2022

IPL 2022 के 18वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के ऊपर एक बेहतरीन जीत दर्ज की है. इस मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की.

मुंबई को इस साल ये लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के बाद कप्तान रोहित अपनी ही टीम के कुछ खिलाड़ियों पर भड़क उठे हैं. रोहित ने इस मैच के बाद एक बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 151 रन बनाए लेकिन आरसीबी ने 9 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मुंबई का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन टीम ने 62 रन तक पांच विकेट गंवा दिए, जिसमें तीन विकेट तो 62 के स्कोर पर ही गिरे.

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन गलत समय पर आउट हो गया. हमने 50 रनों की साझेदारी की थी

लेकिन गलत समय पर आउट होने से थोड़ा दुख हो रहा है.’ इसके अलावा रोहित ने माना कि इस मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर रही. रोहित ने टीम के बल्लेबाजों को ही इस मैच का असली विलेन माना है.