"Roman Reigns निजी कारणों की वजह से WWE में अपने टाइटल्स हार सकते हैं" - दिग्गज का बड़ा बयान
WWE दिग्गज विंस रूसो ने हाल ही में बताया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) एक ही वजह से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार सकते हैं
बता दें, 3 सिंतबर को कार्डिफ़, वेल्स में होने जा रहे Clash at the Castle इवेंट में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच होना है।
कई लोगों का मानना है कि ड्रू मैकइंटायर इस इवेंट में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। वहीं, विंस रुसो ने "राइटिंग विद रुसो" पर रोमन रेंस की हार का एकमात्र कारण बताते हुए कहा-
क्रिस (होस्ट), आखिरकार बिजनेस मायने रखता है। जब तक कोई निजी कारण नहीं हो जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं, दूसरे शब्दों में,
जब तक रोमन ब्रेक नहीं मांगते हैं, क्योंकि यह वजह हो सकती है। मुझे नहीं पता, उनका रन काफी लंबा रहा था। वो 6 महीने के ब्रेक की मांग कर सकते हैं।"
विंस रूसो ने इस इंटरव्यू के जरिए बताया कि अगर रोमन रेंस निजी कारणों की वजह से ब्रेक लेने का फैसला करते हैं तभी वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल हारेंगे