WWE के पूर्व सुपरस्टार जोई मर्क्युरी (Joey Mercury) ने हाल ही में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर निशाना साधा।
उन्होंने बताया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) काफी बुद्धिमान हैं क्योंकि वो WWE के टॉप पर बने रहे हैं वहीं कोडी लगातार कंपनी बदलते जा रहे हैं।
रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में रोड्स का WWE में रिटर्न हुआ था और उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ एक मैच लड़ा था।
अमेरिकन नाईटमेयर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और अंत में उन्हें रॉलिंस पर एक बड़ी जीत मिली। वो Raw के अंतिम एपिसोड में भी नजर आए थे जहां उन्होंने शानदार प्रोमो कट किया।
कुछ समय पहले Wrestling Shoot Interviews पर जोई मर्क्युरी ने रोड्स के बारे में बात की। पूर्व WWE सुपरस्टार ने बताया कि रोमन रेंस WWE में बने रहे और वो टॉप पर चले गए।
साथ ही उन्होंने रोड्स की आलोचना करते हुए बताया कि वो किसी प्रमोशन में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं और वो लगातार कंपनी बदल रहे हैं
कोडी रोड्स लगातार अलग-अलग कंपनी छोड़ रहे थे और इसी समय रोमन बने रहे। इसी कारण उन्हें पहले सफलता मिली। इसी वजह से शायद रोमन चतुर हैं
जोई ने कहा
मैं फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हूँ और मैं काफी पैसा कमाकर दे रहा हूँ फिर भी लोग मुझे खुश नहीं रख पा रहे और मुझे वो नहीं दे रहे हैं जिसके मैं लायक हूँ