4 चीज़ें जिनमें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns ने बहुत सुधार कर लिया है

WWE में रोमन रेंस  ने 2012 सर्वाइवर सीरीज  में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कुछ समय तक टैग टीम के रूप में काम करने के बाद उन्हें कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में तैयार किया गया

मगर उस समय वो कुछ स्किल्स के मामले में अन्य टॉप सुपरस्टार्स से कमजोर पड़ जाते थे। इसी वजह से उन्हें बेबीफेस होते हुए भी बू किया जाने लगा था, लेकिन समय बीतने के साथ उन्होंने ज्यादा अनुभव हासिल किया

WWE में रोमन रेंस कुछ साल पहले तक वेस्ट पहनकर रिंग में एंट्री लेते और उसे ही पहन कर मैच भी लड़ते थे। उनका इन-रिंग कॉस्ट्यूम काफी भारी प्रतीत होता था

उसके साथ रिंग में अच्छा परफॉर्म करने में उन्हें काफी दिक्कत होती होगी, लेकिन आपको बता दें कि पहले रोमन का बॉडी फैट अब की तुलना में ज्यादा हुआ करता था।

आखिरकार 2020 में वापसी के बाद उन्होंने हील टर्न लिया और यहां से उनके मूवसेट में भी हल्का बदलाव किया गया। उन्हें Guillotine Choke के रूप में खतरनाक सबमिशन मूव दिया गया,

अब वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं और WWE में द ब्लडलाइन नाम के ग्रुप को लीड कर रहे हैं, जिसमें उनके कज़िन ब्रदर्स द उसोज उनके पार्टनर्स हैं। सबसे खास बात ये है कि जब जे उसो

अक्सर हेमन को क्रिएटिव जीनियस की संज्ञा दी जाती है और अपने इसी क्रिएटिव माइंड की मदद से उन्होंने रोमन रेंस के हील टर्न को सफल बनाया है।

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at