Roman Reigns ने रचा इतिहास, दिग्गज को हज़ारों लोगों के सामने किया गया किडनैप
रोमन रेंस इस समय डबल चैंपियन हैं, उनके पास WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों मौजूद हैं। वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बने हुए 141 दिनों से ज्यादा हो गए हैं
WWE में आजतक जितने भी सुपरस्टार डबल चैंपियन रहे हैं, उनमें से कोई भी इतने लंबे समय तक चैंपियन नहीं रह पाया है। रोमन रेंस लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचते जा रहे हैं
WWE Raw में हज़ारों फैंस के सामने दिग्गज द मिज़ को किया गया किडनैप
WWE Raw में इस हफ्ते जबरदस्त टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें द मिज़ और चैम्पा vs एजे स्टाइल्स और बॉबी लैश्ले का सामना हुआ।
हालांकि इस मैच के दौरान डेक्सटर लूमिस का दखल देखने को मिला और उन्होंने हज़ारों लोगों के सामने से ही द मिज़ को किडनैप कर लिया। इसके बाद से ही द मिज़ का कोई अता-पता नहीं है
इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में जॉनी गार्गानो ने सभी को चौंकाते हुए वापसी की और शानदार प्रोमो भी दिया। इस बीच उन्होंने अपने पुराने साथी थ्योरी को सुपरकिक भी लगाई।