WWE दिग्गज ने दिखाई अपनी जबरदस्त फिजिक, वापसी के लिए हो रही है तैयारी

पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स (Sasha Banks) काफी अच्छे शेप में लग रही हैं। साशा बैंक्स को लेकर लगातार अलग-अलग तरह की अपडेट्स आ रही हैं

और बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है। उनकी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी द्वारा अब इस चीज़ के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए है।

साशा बैंक्स और नेओमी को मई 2022 में Raw से विमेंस टैग टीम टाइटल्स छोड़कर वॉकआउट करने के कारण सस्पेंड कर दिया था। दोनों ही सुपरस्टार्स से चैंपियनशिप ले ली गई थी

इसके बाद से वो एक्शन में नजर नहीं आई हैं। बीच में कई खबरें आई थी कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है लेकिन बाद में ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद बैंक्स और नेओमी की वापसी के चांस बढ़ गए

कई लोगों का मानना है कि थोड़े समय बाद उनकी वापसी हो सकती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट के बाद की एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में वो काफी अच्छे शेप में नजर आ रही हैं

वो पहले से काफी जबरदस्त फिजिक के साथ दिखाई दे रही हैं और कई लोगों का मानना है कि वो WWE में रिटर्न की तैयारी कर रही हैं। अगर यह चीज़ सही है तो फिर फैंस के लिए यह खुशखबरी है

साशा बैंक्स हमेशा से ही जबरदस्त फिजिक में नजर आई हैं लेकिन वो अब पहले से भी काफी ज्यादा बेहतर नजर आ रही हैं। साशा अपने सस्पेंशन के बाद सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं थीं

वो लगातार चीज़ें पोस्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। विंस मैकमैहन के रहते हुए फैंस को साशा बैंक्स और नेओमी की वापसी के चांस कम लग रहे थे लेकिन अब ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने से रिटर्न की संभावना बहुत बढ़ गई है।

Read More Stories