SmackDown Superstars ने की चौंकाने वाली वापसी

NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इसके साथ ही टॉप चैंपियन पर खतरनाक हमला किया गया।

लैश लैजेंड ने भी मैच में वापसी करते हुए निकिता लायोंस को कड़ी टक्कर दी।

लैश लैजेंड ने निकिता लायोंस को पावरबॉम्ब देना चाहा लेकिन निकिता ने इसे काउंटर करते हुए लैश को हरिकाना दे दिया। इसके बाद निकिता ने 450 राउंडहाउस किक देते हुए मैच जीत लिया।

नटालिया ने निकिता लायोंस पर हमला कर दिया लेकिन जल्द ही कोरा जेड ने आकर निकिता को बचाया और इसके बाद निकिता & कोरा जेड ने मिलकर नटालिया & लैश लैजेंड पर हमला कर दिया।

अगले हफ्ते NXT के एपिसोड के लिए इन दोनों टीम्स के बीच टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है।

रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने बैकस्टेज डायमंड माइन को कहा कि उन्होंने उनके लिए एक वर्ल्ड क्लास टैग टीम चुन ली है और यह टीम वाइकिंग रेडर्स है

वॉन वैगनर और टोनी डी'एंजेलो के बीच मैच देखने को मिला और मैच के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को काफी टक्कर दे रहे थे।

मैच के दौरान लिगाडो डेल फैंटासामा ने टोनी को हराने की कोशिश की

 टोनी रेफरी के काउंट को बीट करके रिंग में पहुंचे तो वैगनर ने उन्हें बिग बूट देते हुए मैच जीत लिया।

मैच की शुरुआत में यूलिसा & वैलेंटिना का दबदबा देखने को मिला लेकिन जल्द ही केडन की टीम ने मैच में वापसी की।

FOLLOW  ON INSTAGRAM