भारतीय Superstar ने Jinder Mahal के WWE चैंपियन बनने को लेकर की बात, किया बड़ा खुलासा

WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय सुपरस्टार गर्व सिहरा (Gurv Sihra) ने हाल ही में WrestlingInc के मालिक राज गिरी से जिंदर महल (Jinder Mahal) के WWE चैंपियन बनने को लेकर बात की

बॉलीवुड बॉयज मेंबर गर्व सिहरा ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कब पता चला था कि जिंदर महल WWE चैंपियन बनने वाले हैं।

जिंदर महल ने Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को हराकर WWE चैंपियन बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

गर्व सिहरा ने बताया कि उन्हें जिंदर महल के WWE चैंपियन बनने का उस वक्त पता चला जिस दिन जिंदर महल चैंपियन बनने वाले थे।

जिंदर महल के WWE चैंपियन बनने के बाद गर्व सिहरा और उनके भाई काफी लंबे समय तक जिंदर के साथ टीम का हिस्सा थे।

बॉलीवुड बॉयज उर्फ सिंह ब्रदर्स और जिंदर महल की जोड़ी नैचुरली फिट बैठती थी।

जिंदर महल के WWE चैंपियन बनने के बाद उनकी चैंपियनशिप जीत का SmackDown में जश्न मनाया गया था।