भारतीय Superstar Veer Mahaan ने 80 सेकेंड में की अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब

WWE Raw में इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की विनिंग स्ट्रीक इस हफ्ते भी जारी रही।

रॉ (Raw) में वीर महान का मुकाबला लोकर रेसलर फ्रैंक लोमैन (Frank Lowman) के खिलाफ हुआ।

वीर महान ने रिंग में फिर से बवाल मचाया और 80 सेकेंड में ही लोकर रेसलर की हालत खराब कर दी।

वीर महान ने शुरुआत में फ्रैंक को लगातार बैक टू बैक स्लैम दिया। फ्रैंक ने एल्बो हिट करते हुए खुद को निकाला और फिर वीर महान को बिग बूट दिया।

वीर महान को गुस्सा दिलाना फ्रैंक को महंगा पड़ा। महान ने बिग साइड स्लैम दिया और फिर कॉर्नर पर दे मारा। उन्होंने स्पलैश लगाया और क्लोजलाइन हिट की।

वीर महान ने अपने सबमिशन मूव सर्विकल क्लच में लोकर रेसलर को जकड़ लिया।

वीर महान ने 80 सेकेंड में ही इस मैच को जीत लिया और इस अटैक से उनकी हालत खराब हो गई।