देखा जाए तो WWE ने शो को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा देखने लायक बनाया। वीर महान (Veer Mahaan) और रिडल (Riddle) की वापसी देखने को मिली
बैकस्टेज डकोटा काई ने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने पहले सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करेंगी। इसी दौरान डैना ब्रुक से उनकी मुलाकात हुई और मैच को हाइप किया गया।
यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और फास्ट एक्शन देखने को मिला। मैच में निकी और डूड्रॉप ने अच्छा तालमेल दिखाया और कुछ ऐसा ही प्रदर्शन ओस्का और एलेक्सा ब्लिस का रहा।