Veer Mahaan ने 2 मिनट के अंदर विरोधी को किया चित, चैंपियनशिप मैच में मचा जबरदस्त बवाल

देखा जाए तो WWE ने शो को अच्छे मैचों और सैगमेंट्स द्वारा देखने लायक बनाया। वीर महान (Veer Mahaan) और रिडल (Riddle) की वापसी देखने को मिली

लोकल सुपरस्टार ने थोड़े समय तक माइंड गेम्स खेले लेकिन बाद में महान ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया। काफी समय बाद उन्हें लड़ने का मौका मिल रहा था

न्होंने अपने सबमिशन सर्विकल क्लच की मदद से लोकल स्टार को टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया। नतीजा: वीर महान की जीत हुई

बैकस्टेज डकोटा काई ने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने पहले सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करेंगी। इसी दौरान डैना ब्रुक से उनकी मुलाकात हुई और मैच को हाइप किया गया।

एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs निकी A.S.H और डूड्रॉप (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहला राउंड मैच

यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और फास्ट एक्शन देखने को मिला। मैच में निकी और डूड्रॉप ने अच्छा तालमेल दिखाया और कुछ ऐसा ही प्रदर्शन ओस्का और एलेक्सा ब्लिस का रहा।

अंत में ओस्का ने डूड्रॉप को अपने सबमिशन में फंसाया वहीं निकी को ब्लिस ने रोका। अंत में डूड्रॉप ने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद एलेक्सा और ओस्का के साथ बियांका ब्लेयर ने सेलिब्रेशन किया

स्टेज एरिया पर बेली, इयो स्काई और डकोटा काई के साथ उनकी बहस हुई। नतीजा: एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की जीत हुई

Read More Stories