"मेरे रास्ते में आने पर अंजाम भुगतना होगा" - भारतीय WWE Superstar Veer Mahaan ने सोशल मीडिया के जरिए दी पूरे रोस्टर को बड़ी धमकी
WWE में मौजूद भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के बाद रॉ (Raw) में वापसी देखने को मिली थी
वहीं, इस हफ्ते Raw में वीर महान ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक (Dominik) का सामना किया और इस मैच में डॉमिनिक को आसानी से हराने के बाद वीर महान ने उनका बुरा हाल कर दिया था
अब वीर महान ने सोशल मीडिया के जरिए पूरे रोस्टर को बड़ी धमकी दी है।
बता दें, वीर महान ने हाल ही में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। वीर महान द्वारा पोस्ट किये गए तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि इस दहाड़ का अर्थ यह है कि तुम्हारे लिए रास्ते से हट जाना ही बेहतर होगा
इस कैप्शन के जरिए वीर महान ने शायद पूरे रोस्टर को धमकी देते हुए यह बताने की कोशिश की है कि अगर वो उनके रास्ते में आते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
WWE Raw में इस हफ्ते वीर महान का रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच होना था, हालांकि, इसके बजाए वीर महान का रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक के खिलाफ मैच देखने को मिला था।
इस मैच में डॉमिनिक, वीर को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाए थे और वीर द्वारा किये खतरनाक हमले की वजह से डॉमिनिक को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था
बता दें, रे मिस्टीरियो मेडिकल इश्यू की वजह से इस हफ्ते Raw में नजर नहीं आए थे और यही वजह है कि उनकी जगह डॉमिनिक ने वीर महान का सामना किया था।