"Vince McMahon चाहते थे मैं The Undertaker को हरा दूं" 

स्मैकडाउन (SmackDown) में हार्डी ने हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ फाल्स काउंट एनिवेयर मैच में शानदार जीत हासिल की थी

। मैच के अंतिम क्षणों में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अंडरटेकर को F-5 लगाया था और हार्डी ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें पिन कर दिया था।

WWE लैजेंड ने कहा कि अंडरटेकर चाहते थे कि इस लड़ाई का अंत बैकस्टेज एरिया में हो। मैकमैहन ने इस बात को स्वीकार कर लिया था,

पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने बताया क्यों अंडरटेकर के खिलाफ उनकी जीत अजीब थी

इस स्टोरीलाइन के बाद लैसनर ने अंडरटेकर के खिलाफ No Mercy 2002 में Hell in a Cell मैच में WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी।

ब्रॉक लैसनर इस मैच में जीत हासिल करने के लिए मैट हार्डी की मदद करने वाले थे।

हार्डी ने कहा, ऐसी डील हुई थी कि मैं अंडरटेकर से बचने के लिए पिंजरे पर चढ़ूंगा और इस दौरान ब्रॉक आकर अंडरटेकर को F-5 लगाएंगे।