WWE दिग्गज ने दिया Bobby Lashley को बड़ा संदेश
WWE दिग्गज और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन MVP ने रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में ओमोस (Omos) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बॉबी लैश्ले को मैसेज भेजा है।
Follow On Insta
MVP ने लगभग एक साल तक लैश्ले को WWE में मैनेज किया है,
रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के बाद उन्होंने लैश्ले का साथ छोड़ दिया और खुद को ओमोस के साथ कर लिया।
इस हफ्ते हुए Raw में ओमोस ने लैश्ले को मैच के लिए चैलेंज किया था जिसे बाद में ऑफिशियल कर दिया गया था।
इस हफ्ते हुए Raw में ओमोस ने लैश्ले को मैच के लिए चैलेंज किया था जिसे बाद में ऑफिशियल कर दिया गया था।
WWE के द बंप में MVP ने अपने पूर्व क्लाइंट लैश्ले को ओमोस की तरफ से मैसेज भेजा है।
MVP ने कहा, ओमोस एक सज्जन व्यक्ति हैं जिनकी महात्वाकांक्षा काफी अधिक है। वह काफी होशियार भी हैं क्योंकि उन्होंने मुझे बिजनेस पार्टनर बनाया है
वह मेरे साथ मिलकर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले हम टॉप पर पहुंचने के बाद आपको मिस करने वाले हैं।
लैश्ले और ओमोस पहली बार साल के सबसे बड़े शो में भिड़े थे और यह पहला मौका जब अपने WWE करियर में ओमोस पिन हुए थे।
इस हफ्ते दोनों के बीच आर्म रेसलिंग का मैच हुआ था और इसमें भी लैश्ले ने जीत हासिल की थी।
MVP के मुताबिक ओमोस के पास सफलता हासिल करने के लिए हर जरूरी कला है।