WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन के साथ Bray Wyatt की तस्वीर आई सामने
वायट ने थोड़ी दाढ़ी बढ़ा ली है और अभी भी वो पहले की तरह लुक में नजर आ रहे हैं।
अलुंडा ब्लेज 90 के दशक में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार थीं। उन्होंने 3 अलग-अलग मौकों पर विमेंस टाइटल पर कब्जा किया।
उन्होंने WCW में कदम रखा था जहां वो अपने टाइटल को लेकर गई थीं। यहां से एक ऐतिहासिक सैगमेंट देखने को मिला था
जब उन्होंने WWE की विमेंस चैंपियनशिप को WCW के शो के दौरान फेंक दिया था।
WWE में अपने योगदान की वजह से 2015 के हॉल ऑफ फेम में जगह बनाई। इसके बाद से उनके और WWE के रिश्ते अच्छे हैं।
ब्रे वायट कुछ समय पहले For The Love Of Wrestling इवेंट में नजर आए थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात दिग्गज सुपरस्टार से हुई।
WWE से रिलीज होने के बाद वायट की रिंग में वापसी नहीं हुई है और देखना होगा कि वो कब रिटर्न करते हैं।