वहीं, के ली रे ने NXT में अपना डेब्यू NXT Takeover:36 इवेंट में किया था और इस साल वो आईओ शिराई के साथ मिलकर विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट जीतने में भी कामयाब रही थीं। बता दें, के ली रे ने आखिरी बार Stand & Deliver में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फेटल 4वे मैच में कम्पीट किया था।