WWE Clash at the Castle 2022 का ऑफिशियल मैच कार्ड: Roman Reigns की बादशाहत आखिरकार होगी खत्म

अगले महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक इवेंट का आयोजन होने वाला है। कार्डिफ, वेल्स में WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) इवेंट होने वाला है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट 3 सितंबर को लाइव आने वाला है।

WWE ने Clash at the Castle के लिए सिर्फ दो ही चैंपियनशिप मैचों को बुक किया है। रोमन रेंस और लिव मॉर्गन अपने-अपने टाइटल्स को सिंगल्स मैच में डिफेंड करने वाले हैं

इसके अलावा बियांका ब्लेयर नॉन-टाइटल मैच में दिखाई देने वाली हैं और इसी वजह से Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच फैंस नहीं देख पाएंगे।

आपको बता दें कि रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच को जिस तरह बुक किया जा रहा है

रोमन रेंस जब इवेंट में जाएंगे तो उनकी बादशाहत को 2 साल से ऊपर का समय हो जाएगा और इसका अंत मैकइंटायर करते हैं तो उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

2- लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs शायना बैजलर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

3- बेली, ईयो स्काई और डकोटा काई vs Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस (सिक्स विमेंस टैग टीम मैच)

4- सैथ रॉलिंस vs रिडल (नॉन टाइटल सिंगल्स मैच)

For More Stories Visit Us

Chair

60fps.in

or visit us at