WWE Clash at the Castle रिजल्ट्स : 3 सितंबर 2022

रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर दोनों सुपरस्टार्स ने मैच के लिए रिंग में एंट्री कर ली है। टायसन फ्यूरी और कैरियन क्रॉस क्राउड में मौजूद हैं। मैकइंटायर ने ब्रोकन ड्रीम्स के साथ एंट्री की। मैच आधिकारिक तौर पर शुरू जरूर हुआ विजेता: रोमन रेंस

सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल मैट रिडल ने सबसे पहले इस मैच के लिए एंट्री की और फिर सैथ रॉलिंस ने एंट्री की। शुरुआत में जरूर रिडल ने रॉलिंस पर हावी होने का प्रयास किया, लेकिन जल्द ही पकड़ रॉलिंस ने बनाई विजेता: सैथ रॉलिंस

जजमेंट डे vs ऐज और रे मिस्टीरियो (टैग टीम मैच) ऐज ने बैलर पर स्पीयर हिट किया और अपनी टीम के लिए मैच जीता। मैच के बाद डॉमिनिक ने ऐज को लो ब्लो दिया और फिर अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया। विजेता: ऐज और रे मिस्टीरियो

शायना बैजलर vs लिव मॉर्गन लिव मॉर्गन ने किरिफुदा क्लच और आर्म-बार जैसे सबमिशन मूव से खुद को बचाया। अंत में मॉर्गन ने बैजलर पर फेस फर्स्ट मैट पर दिया और पिन करके इस मैच को जीत लिया। विजेता: लिव मॉर्गन

शेमस vs गुंथर शेमस ने रिंग जनरल को रिंग में पटका और पिन करने का असफल प्रयास किया। अंत में आखिरकार गुंथर ने शेमस को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और अपनी आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया विजेता: गुंथर

बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस vs बेली, इयो स्काई और डकोटा काई अंत में स्काई ने ब्लेयर पर मूनसॉल्ट लगाया और फिर बेली ने उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। तीनों सुपरस्टार्स काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रही हैं, लेकिन क्राउड उससे बिल्कुल भी खुश नहीं है विजेता: डैमेज कंट्रोल